हरिद्वार के दहियाकी शिव मंदिर में यति रामस्वरुपानन्द गिरी की महंत के रूप में विधिवत नियुक्ति

आज दहियाकी शिव मंदिर मन्नाखेड़ी रोड मंडावली हरिद्वार के शिव मंदिर के मंहत की नियुक्ति हुई -श्री पंचदशनाम जुना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज
चादरपोशी समारोह में लगभग सैकड़ों संत महंत उपस्थित रहेंगे-यति रामस्वरुपानन्द गिरी शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज
यति रामस्वरुपानन्द गिरी महाराज जी ने बताया कि दहिया के शिव मंदिर मन्ना खेड़ी रोड मंडावली में आज 8 जुलाई 2025 को परमपूज्य गुरुदेव श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज जी के पावन सानिध्य में मुझे दहिया के शिव मंदिर का महंत नियुक्त किया जाएगा जिसमें लगभग 100 से अधिक संत महंतों की उपस्थिति रही और सभी अखाड़े के साधु ,संत और सन्यासी और दहियाकी गांव वासियों के सर्वसम्मति से मुझे यति रामस्वरुपानन्द गिरी को दहियाकी शिव मंदिर का महंत नियुक्त किया गया।साधु-संत संत सन्यासी हरिद्वार,देहरादून,शुक्रताल,गाजियाबाद,दिल्ली, मेरठ,हिमाचल प्रदेश, उज्जैन जम्मू कश्मीर आदि आनेको विभिन्न प्रदेशों से आए ।आयोजन भंडारे के साथ पूर्ण हुआ।