ऊखीमठ में बाहरी प्रचार सामग्री बेचने वालों पर व्यापार मंडल का विरोध, पुलिस के सुपुर्द किए गए लोग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बाहरी राज्यों से प्रचार प्रसार सामाग्री बेचने पहुचे विकासखंड ऊखीमठ में बाहरी लोंग व्यापार मंडल ने किया विरोध
हरीश चन्द्र
खबर है विकासखंड ऊखीमठ से आपको बता दे कि उत्तराखंड व रुद्रप्रयाग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने में मात्र चंद दिनों का समय बचा है ऐसे में सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह वितरित किये गये बता दे जैसे ही चुनाव चिन्ह सभी प्रत्याशियों को वितरित किये गये वैसे ही उत्तर प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा गाडियां भर भर कर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले व विकासखंड ऊखीमठ में चुनाव चिन्ह बेचने पहुंच गये वही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीब भट्ट व उनकी टीम द्वारा उन्हे रंगे हाथो पकड कर उन्हे पुलिस थाने में पेस किया गया फिर उन सभी बाहरी लोंगो को अपने घर की और भेजा गया वही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि सोमवार को जैसे ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया वैसे ही बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा नगर पंचायत ऊखीमठ व विकासखंड मुख्यालय पर चुनाव चिन्ह की दुकान खुलने के साथ बेचने का कारोबार किया जा रहा था उन्होंने कहाँ कि व्यापार मंडल द्वारा उन्हें रंगे हाथों पकडा गया और उनकी जांच की गई जांच करने पर न तो उनका कही सत्यापन करा रखा था जिसके बाद उन्हे पुलिस थाने में भेजा गया बता दे कि व्यापार मडंल अध्यक्ष राजीब भट्ट द्वारा स्थानीय व्यापारियों व प्रिटिंग प्रेस के व्यापारियों के हित में और उनके हक के लिए लडने पर समस्त व्यापारियों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर हरि मोहन भट्ट, गणेश थपलियाल, जय प्रकाश नौटियाल, दीप प्रकश अनेक व्यापारी मौजूद रहें।