उत्तराखंड

ऊखीमठ: शिक्षा विकास में अग्रणी संदीप पुष्पवान को फिर मिला अभिभावकों का विश्वास

शेयर करें

अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज ऊखीमठ के अभिभावक संघ के लगातार 17 वी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये संदीप पुष्पवान

हरीश चन्द्र

खबर है ऊखीमठ से आपको बता दे कि शनिवार को अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज ऊखीमठ में शिक्षा सत्र 2025-26 की प्रथम आम बैठक अभिभावक संघ के अध्यक्ष संदीप पुष्पवान की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें शैक्षिक उन्नयन एंव प्रस्तावों पर चर्चा परिचर्चा की गई।

वही सचिव द्वारा पिछले सत्र की कार्यवाही का वाचन किया गया तथा सदन में उसकी पुष्टि की गई साथ ही पिछली वर्ष की कार्यकारिणी को भंग किया गया एंव नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया बता दे कि नवीन कार्यकारिणी के गठन में एक बार फिर से सभी अभिभावकों द्वारा संदीप सिंह पुष्पवान को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया।

अब तक लगातार 17 वी बार अध्यक्ष पद पर काम करने जा रहे है संदीप पुष्पवान अगर संदीप पुष्पवान की बात करे तो उन्होंने पिछले 17 सालो से विघालय के लिए कई सरकारी योजनाओं को ला कर विकास कार्य कर चुके है।

जिसमें विघालय का भवन भी शामिल है वही अध्यक्ष संदीप पुष्पवान द्वारा सभी अभिभावकों और गुरूजनों का आभार व्यक्त किया गया उन्होने कहा कि जिस प्रकार से एक बार फिर से उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया और उन पर एक बार फिर से भरोसा किया गया है व इस भरोसा को कभी नही तोडगे साथ ही आने वाले समय में विघालय की छोटी बडी समस्याओं के समाधान करने के लिए हमेशा आगे रहेगे वही उपाध्यक्ष पदेन प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्ष प्रमिला रावत, सचिव गौरव असवाल को बनाया गया साथ ही सदस्य में विजया देवी, रजनी देवी,बबीता देवी, प्रमिला देवी, अनिल सिंह, कैलाशी देवी, प्रमिला रावत, शशि देवी, दुलारी व शिशुपाल को नामित किया गया इस मौके पर विघालय के अध्यापक विष्णु प्रसाद कामोठी, डी सी थपलियाल, दीपक नेगी, गजेन्द्र करासी, अजय फेगवाल, अभिभावक चन्द्रमोहन उखियाल, प्रदीप उखियाल, गजपाल भारती, राजेश, रेखा देवी समेत समस्त अभिभावक व विघालय परिवार मौजूद थे।


शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button