उत्तराखंड
दुःखद हादसा दो स्कूली बच्चों की पेड़ गिरने से मौत

टिहरी गढ़वाल
दुःखद हादसा दो स्कूली बच्चों की पेड़ गिरने से मौत।
तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी नैल के पास पेड़ गिरने से स्कूल से घर आ रहे 02 बच्चो की मौत
आंधी तूफान के चलते गिरा पेड़।
1- आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह, उम्र 16 वर्ष, ग्राम नेल, पिलखी, कक्षा 10, GIC घुमेटीधार।
2- मानसी पुत्री ईश्वर सिंह, उम्र 14 वर्ष, ग्राम नेल पिलखी, कक्षा 9, GIC घुमेटिधार।