
साइबर सेल चमोली द्वारा थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत देवाल ब्लॉक सभागार में स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं आम जनमानस को साइबर अपराधों के प्रति किया गया जागरूक।
साइबर सेल थराली क्षेत्रान्तर्गत देवाल ब्लॉक सभागार में स्थानीय जन प्रतिनिधि अपराधों के प्रति किया गया जागरूक।
देहरादून : पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहा जन जागरूकता अभियान के क्रम में साइबर सेल चमोली द्वारा देवाल ब्लॉक सभागार में स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं आम जन मानस को वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने एवं उनसे बचने के तरीकों के संबंध में जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, अंजान वीडियो कॉल को रिसीव न करने, अंजान नंबर से भेजे गये लिंक पर क्लिक न करने, अनावश्यक आनलाईन गेमिंग या एप्प इंस्ट्राल न करने तथा किसी भी प्रकार के लालच/झांसे में आकर अपने बैंक खाता, एटीएम पिन, ओटीपी आदि की निजी जानकारी किसी से भी साझा न करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी यह जानकारी प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
तत्पश्चात साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर साइबर जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में चौकी प्रभारी देवाल उ0नि0 विनोद रावत, आरक्षी चन्दन नागरकोटी, आरक्षी रविकान्त (साइबर सेल चमोली), सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेश बिमोली, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रर्मिला रावत, जेष्ठ उप प्रमुख देवाल संगिता देवी, अध्यक्ष प्रधान संघ देवाल राजेश सिंह बिष्ट सहित ग्राम सारकोट, घेस, कोठी, फल्दिया, खेता एवं मानमत्ती के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।