आगाज़ फाउंडेशन द्वारा चरक जयन्ती के अवसर पर किया गया सात दिवसीय चरक सप्ताह वेबिनार कार्यक्रम

आगाज़ फाउंडेशन द्वारा चरक जयन्ती के अवसर पर किया गया सात दिवसीय चरक सप्ताह वेबिनार कार्यक्रम।
वैद्य बालेन्दु प्रकाश सहित सात विख्यात वैद्यों के द्वारा आयुर्वेद के विभिन्न गूढ़ विषयों पर डाला गया प्रकाश।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
देहरादून: 06 अगस्त 2025, बुधवार।
आगाज़ फाउंडेशन द्वारा चरक जयन्ती के अवसर पर सात दिवसीय चरक सप्ताह वेबिनार कार्यक्रम किया गया जिसमें वैद्य बालेन्दु प्रकाश सहित सात वैद्यों के द्वारा आयुर्वेद के विभिन्न विषयों गूढ़ पर प्रकाश डाला गया।
वैद्य प्रवीण जोशी द्वारा शोधन पंचकर्म की अनिवार्यता, वैद्य बालेन्दु प्रकाश द्वारा चरक के त्रिविध चिकित्सा सूत्र की समसामयिक व्याख्या, वैद्य राजेश ठक्कर द्वारा चरक – ग्रैंड फादर ऑफ मेडिकल इनसाइक्लोपीडिया, वैद्य श्रीमती प्रज्ञा आप्टीकर द्वारा विभिन्न योनि व्याप्त में डिफरेंशियल डायग्नोसिस के साथ पेन मेनेजमेंट इन स्त्री रोग, वैद्य हरित पाटणकर द्वारा आयुर्वेदिक डर्मेटोलॉजी एंड चरक संहिता, वैद्य सनातन मिश्रा द्वारा अपस्मार (Epilepsy), वैद्य प्रज्ञान त्रिपाठी द्वारा रसायन चिकित्सा: रिजुवनेशन थैरेपी फार लोंगेटिविटी जैसे गूढ़ आयुर्वेदिक विषयों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम 23 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक चला। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।