
दिल्ली,15/6/2025
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
पितृ दिवस पर विशेष आयोजन।सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट संस्थापक डॉ रेनूशरण ने आज दिल्ली स्थित प्रेस क्लब इन्डिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में सर्व प्रथम अहमदाबाद में हुए प्लेन दुर्घटना पर गहनता से विचार विमर्श कर संवेदना व्यक्त की।
डॉ रेनूशरण ने कहा कि यह घटनाक्रम हृदय विदारक है ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें। तथा इस आयोजन में सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता आयोग के निदेशक/नेशनल प्रेसिडेंट चौधरी इरफान ,हैदर अली,ए एन शाह सहित क्लब के तमाम पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति रही तथा डॉ रेनूशरण ने आज पितृ दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सम्मानित जन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।