प्रीती पुष्पवान को मिला ‘उगता सूरज’ चुनाव चिन्ह, परकण्डी सीट से तेज़ हुआ प्रचार अभियान

प्रीती पुष्पवान को मिला चुनाव चिन्ह उगता सूरज जिला पंचायत वार्ड 04 परकण्डी सीट से लड रही है जिला पंचायत सदस्य का चुनाव
हरीश चन्द्र
खबर है केदारघाटी से आपको बता दे कि आगामी 24 जुलाई को उत्तराखंड व रूद्रप्रयाग जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव होने है ऐसे में सोमबार को सभी दावेदार प्रत्याशियों को अपने अपने चुनाव चिन्ह मिल चुके है वही जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 0 4 परकण्डी सीट से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति पुष्पवान को भी उगता सूरज चुनाव चिन्ह मिल गया है।
अब ऐसे में आज से उनका प्रचार प्रसार मतदाताओं के बीच और तेजी से होगा बता दे चुनावी प्रत्याशी प्रिति पुष्पवान के पति डाक्टर कैलाश पुष्पवान द्वारा तुगनाथ घाटी में सामाजिक व महिलाओ को रोजगार एंव प्रशिक्षण देते आ रहे है जिसमें बुरास का जूस व सालाई बूनाई आदि अनेक प्रशिक्षण शामिल है।
यही नही डाक्टर कैलाश पुष्पवान द्वारा हिमालयन ग्रामीण संस्थान के द्वारा क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट मैच में भी अहम भूमिका निभाई है उन्होंने अब तक क्षेत्र में महिलाओ व युवाओं को प्रशिक्षण व हिमालय ग्रामीण संस्थान के माध्यम से रोजगार दिया है ऐसे मे साफ दिखाई दे रहा है उनकी पत्नी प्रीती पुष्पवान जिला पंचायत सदस्य परकण्डी वार्ड की प्रत्याशी का चुनाव निशान उगता सूरज होगा अगर डाक्टर कैलाश पुष्पवान की बात करे तों उन्होंने केदार घाटी के युवाओं व हर एक आम जनमान की सहायता की है।
साथ ही व हर एक परिवार के सुख दुख व क्षेत्र की समस्याओ के समाधान करने के लिए हमेशा आगे रहते है वही वे क्षेत्र व घाटी में सामाजिक कार्यकर्त्ता के रुप में काम करते आ रहे है अब देखना यह होगा कि जिस प्रकार से सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती पुष्पवान को जन समर्थन मिल रहा है क्या व अंत तक बरकरार रहेता है व अभी समय के गर्भ में छुपा है