देहरादून : जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूता अभियान के तहत आज 22.12.24 को थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत द्वारा लामबगड़ बाजार में तथा थाना नन्दानगर पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत लाखी के ग्रामीणों को नशे दुष्प्ररिणामों, यातायात नियमों व साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्ररिणामों से सम्बन्धी जागरुकता पंपलेट भी वितरित किए गए।