उत्तराखंड

धार्मिक और सामाजिक सेवा से जनता के दिलों में जगह बना रहीं सोमेश्वरी भट्ट

शेयर करें

माँ काली के जय कारों और आशीर्वाद के साथ कालीमठ घाटी के विभिन्न गांव में प्रचार प्रसार में लगी है जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सोमेश्वरी भट्ट जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन

हरीश चन्द्र

खबर है कालीमठ घाटी से आपको बता दे कि त्रिस्तीय पंचायती चुनाव होने में अब बस 16 दिनो का समय बचा हुआ है ऐसे में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, भजन, मागंल लोक गायिका व सामाजिक कार्यकर्त्ता सोमेश्वरी भट्ट व उनकी टीम द्वारा जय माँ काली के दर्शन व आशीर्वाद के साथ माँ काली के जयकारो को गाते हुये कालीमठ घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में व क्षेत्र भ्रमण का कार्य गतिमान है इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी सोमेश्वरी भट्ट को घाटी के हर एक आम जनमानस का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है

बता दे कि कालीमठ क्षेत्र के कोटमा, कविल्ठा, जाल चौमासी, जालतल्ला, जाल मल्ला कुठजेठी, चिलोण्ड, बेडूला, जौग्गी, तमाम क्षेत्रो का भ्रमण किया जा रहा है बता दे कि भ्रमण के दौरान सोमेश्वरी भट्ट को बढचढ कर हर एक आम जनमानस का समर्थन मिल रहा है वही सोमेश्वरी भट्ट के पति पण्डित संजय भट्ट ने बताया कि जिस प्रकार से इस बार जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सोमेश्वरी भट्ट को समस्त क्षेत्र वासियो व हर एक परिवार का समर्थन व आशीर्वाद और साथ मिल रहा है

उन्होंने घाटी के हर एक मतदाताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि उनकी धर्म पत्नी सोमेश्वरी भट्ट आज से नही विगत 15 या 20 सालों से समाज सेवी कर रही है साथ ही क्षेत्र की महिला मंगल दल व भजन कीर्तन मण्डली की महिलाओ व बेटी बहूओं के बीच शामिल होकर क्षैत्र के धार्मिक सास्कृतिक कार्यो में अपना योगदान व समर्थन देती आ रही है यही नही भट्ट द्वारा क्षेत्र की विभिन्न गावं की महिलाओ को उत्तराखंडी पहनाव व भजन व कीर्तन भजन और संस्कृति मागंल गीतो के बारे में भी सिखाया जाता है जिसमें लवा नथ मागंल गीत व भजन गीत भी शामिल है।

वही जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सोमेश्वरी भट्ट का कहना है कि जिस प्रकार से कालीमठ घाटी की जनता द्वारा उन्हे समर्थन मिल रहा है जिसके लिए उन्होंने समस्त ग्राम वासियो का आभार व्यक्त किया।


शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button