उत्तराखंड

दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी की बैठक: कामगारों का मानदेय बढ़ा, ऋण सुविधा व नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

शेयर करें

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में प्रबंध कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्था हित से जुड़े कई अहम निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए।

बैठक में अति कुशल श्रेणी के कामगार का मानदेय ₹15,500 से बढ़ाकर ₹25,000, कुशल श्रेणी का ₹14,000 से ₹23,000, अर्ध कुशल श्रेणी का ₹13,000 से ₹22,000 तथा अ कुशल श्रेणी का मानदेय ₹12,000 से बढ़ाकर ₹21,500 कर दिया गया। इसके अतिरिक्त संस्था में कार्यरत सभी कामगारों को, चाहे वे फिलिंग लेबर हों या गार्ड, दीपावली से पूर्व दो जोड़ी वर्दी और जूते उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, स्कूटी और मोटरसाइकिल हेतु कामगारों को अब ₹1,00,000 तक का फंड भी उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ ही कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए तथा कर्मचारियों के मनोबल को ध्यान में रखते हुए।

भवन ऋण को ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने को मंजूरी दे दी गई है जो इसी सत्र से लागू होगा।

नियमित कर्मचारियों की पदोन्नति व डी.ए. तथा सातवें वेतन आयोग का एरियर जारी करना,

वार्षिक अधिवेशन हेतु एक हजार क्षमता वाले हॉल के निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।

दुग्ध उत्पादन को 1.10 लाख लीटर से बढ़ाकर 1.50 लाख लीटर करने के लिए कार्य योजना बनाने तथा विपणन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेष योजना बनाने का निर्णय लिया गया है

10 करोड़ की साइलेज परियोजना व 11 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जून तक प्राप्त होने पर प्रदेश के यशस्वी दुग्ध मंत्री आदरणीय सौरभ बहुगुणा जी एवं प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में कर्मचारियों के EPF का 35 लाख रुपये गवन करने पर सिद्धि इंटरप्राइजेज के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है सिद्दी एंटरप्राइजेज पर बकाया ₹1.02 करोड़ जीएसटी न जमा करने पर फर्म से वसूली एवं कानूनी कार्रवाई का निर्णय भी लिया गया।

इसके अलावा बिंदुखत्ता स्थित हरीश पवार स्कूल की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ₹35,000 का चेक प्रदान किया गया। आगामी वार्षिक अधिवेशन की तिथि 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच तय की गई।

इस अवसर पर प्रबंध कमेटी सदस्य किशन सिंह बिष्ट हेमा देवी दीपा रैकवाल कृष्ण कुमार शर्मा, दीपा बिष्ट गोविन्द मेहता , पुष्पा देवी, , खष्टी देवी, आनन्द नेगी, साथ ही सामान्य प्रबंधक डॉ. पी.एस. नागपाल, प्रभारी वित्त उमेश पठालनी , प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, प्रभारी A.H. डॉ रमेश मेहता ,सुरेश चंद्र प्रभारी स्टोर परचेज खलील अहमद उपस्थित रहे।


शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button