उत्तराखंड

विकास के मुद्दे पर गरजीं किरन जोशी, प्रेसवार्ता में जनप्रतिनिधियों पर लगाए आरोप – जनता से मांगा समर्थन

शेयर करें

जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी किरन जोशी ने की प्रेसवार्ता, जनता से मांगा आशीर्वाद, क्षेत्र में विकास ना करना का भी लगाया जनप्रतिनिधियों पर आरोप।

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता 

लालकुआ पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है कोई क्षेत्र में विकास ना करने का आरोप लगा रहा है तो कोई अपनी प्राथमिकताएं गिना रहा है हालांकि मतदान की तारीख अभी काफी दूर है लेकिन फिर भी जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही वैसे वैसे चुनाव भी रौमाचिक होता जा रहा है।

इसी क्रम में जग्गी बंगर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी ने रविवार शाम को एक प्रेसवार्ता कर क्षेत्रीय विधायक सहित निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पद पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी, सिर्फ घोषणाओं और बैठकों का दौर चलता रहा है।

यहां हल्दूचौड स्थित एक निजी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार किरन जोशी ने क्षेत्रवासियों से अपील कि की है वे विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए उन्हें पुनः अवसर प्रदान करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता है। तो लंबित जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। और विकास कार्यों की गति को दोगुनी रफ्तार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जन कल्याण सर्वोपरि है। पूर्व के कार्यकाल में मैंने जो कार्य किए उनमें और अधिक परिष्कार एवं व्यापकता लाऊंगी।

जिससे प्रत्येक नागरिक को सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सहित निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पद पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी, सिर्फ घोषणाओं और बैठकों का दौर चलता रहा है। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की सड़कों की हालत देखिए आये दिन इन जर्जर सड़कों से होते हादसों से ना जाने कितने मासूम मौत के मूंह में समां गए। उन्होंने कहा कि उनके जीते ही सड़कों निर्माण कार्य किया जाएगा।

किरन जोशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे चुकी है। तथा सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी रही है।वे निवर्तमान ग्राम प्रधान एवं राज्य आंदोलनकारी शंकर जोशी की धर्मपत्नी है।उनको सेवा निष्ठा, सरलता तथा कर्त्तव्यपरायणता को क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना प्राप्त होती रही है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सत्ता नहीं सेवा का संकल्प है।

ष्मैन सदैव अपने क्षेत्र की भलाई हेतु कार्य किया है और आगे भी करती रहूंगी। जनता की सेवा ही मेरा धर्म,कर्म और व्रत हैं। किरन जोशी के नामांकन के बाद राजनीतिक सरगर्मी तीव्र हो गई है। उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।

इधर किरन जोशी के पति निवर्तमान ग्राम प्रधान एवं राज्य आंदोलनकारी शंकर ने भी क्षेत्र की जनता से किरन जोशी के लिए अधिक से अधिक जनसमर्थन देने की मांग की है।


शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button