केदारनाथ हेली सेवा का किराया 46% तक बढा

केदारनाथ हेली सेवा का किराया 46 प्रतिशत तक बढा हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं
हरीश चन्द्र
खबर है केदारघाटी से आपको बता दे कि चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में हेली सेवाओं के लिए ज्यादा किराया चुकाना होगा।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यूकाडा ने किराया करीब 46 प्रतिशत तक बढाया है वही सीईओं यूकाडा आशीष चौहान ने सोमबार को बताया कि इस बार हेली यात्रियों की संख्या 30 प्रतिशत तक कटौती की गई है।
उन्होंने कहा कि इस वजह से किराए बढाया गया है हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं इसके लिए डीजीसीए की ओर से अनुमति का इंतज़ार किजा जा रहा है।
चौहान ने कहा कि हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा किराये की दरें बाद में जारी की जाएंगी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 10 सितम्बर से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।
देखिये हेली सेवा का पहले का किराया और बर्तमान का किराया
हेली सेवा. पहले अब
शेरसी से 6060. 8,839
फाटा से. 6062. 8,842
गुप्तकाशी से 8532. 12,444
. ( रूपये में)
वेबसाइट –
www.heliyatra.irctc.co.in