
खेड़ा सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर जीवन चन्द्र आर्या ने सब को चौंकाया,कांग्रेस के प्रदेशस्तरीय धुरंधर नेता को दिखाया हर का आईना,सदमे में कांग्रेस पार्टी।
रिपोर्टर -गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गौलापार स्थित ग्रामसभा खेड़ा सीट से जीवन चन्द्र आर्या ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर शानदार जीत दर्ज की है। उनका चुनाव चिन्ह “ईट”लोगों के बीच विशेष चर्चा का विषय बना और यही चिन्ह उनकी विजय यात्रा का मजबूत आधार भी साबित हुआ। वही इस सीट पर जिले से लेकर प्रदेशस्तरीय अपनी पहचान रखने वाले कांग्रेस के धुरंधर नेता इन्द्रपाल आर्य भी चुनावी मैदान में थे जो चुनावी परिणाम में तीसरे स्थान पर नजर आए।इन्द्रपाल आर्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के काफी करीब है उनकी हार ने कई नेताओं के साथ साथ पार्टी को भी सदमे में पहुंचा दिया है। इन्द्रपाल आर्य को महज़ 502 वोट मिलें जबकि जीवन चन्द्र आर्या को 711 मत प्राप्त हुए। सूत्रों की मानें तो इस सीट को पाने के लिए कांग्रेस ने अंदरखाने एड़ी चोटी का खुब जोर लगाया था लेकिन जीवन आर्या की आंधी के आगे कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।जिसको लेकर राजनीतिक बाजार गर्म है।
बताते चलें कि विकास की सोच रखने वाले जीवन चन्द्र आर्या ने कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए भारी मतों से जीत हासिल की। उनकी इस सफलता का श्रेय उनके मजबूत जनसंपर्क, जमीनी मुद्दों पर आधारित साफ और पारदर्शी प्रचार अभियान तथा महिलाओं और युवाओं के बीच बनी उनकी मजबूत तथा साफ छवि को दिया जा रहा है।
इधर जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जीवन चन्द्र आर्या ने कहा”यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे खेड़ा क्षेत्र की जनता की जीत है। मैं आप सभी के विश्वास की ऋणी हूं और यह वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। अब वक्त है काम का ,विकास का और बदलाव का। उनकी जीत से क्षेत्र में खुशी की लहर है। लगातार उनके समर्थक उनके घर पहुंच रहे हैं तथा मिठाइयां खिलाकर उन्हें बधाई दें रहे हैं ।अब जनता को उम्मीद है कि जीवन चन्द्र आर्या क्षेत्र के विकास, शिक्षा, सड़क , शौचालय, पानी,स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और मूलभूत सुविधाओं में सुधार की दिशा में सार्थक कदम उठाएंगे।