विकास खण्ड ऊखीमठ के समस्त विघालय व सभी विभागों में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस छात्र छात्राओं द्वारा किया गया प्रभात फेरी

विकास खण्ड ऊखीमठ के समस्त विघालय व सभी विभागों में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस छात्र छात्राओं द्वारा किया गया प्रभात फेरी
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे कि आजादी के 79 वे वर्षगांठ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विकासखंड ऊखीमठ के सभी विभागों व समस्त विघालयो के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी के साथ धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया।
वही अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ, कन्या जूनियर हाई स्कूल ऊखीमठ, सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर उखीमठ, स्वामी परमानंद विद्या मंदिर ऊखीमठ, एवरग्रीन ऊखीमठ, डॉन, मौन, टेस्वरी ऊखीमठ, के विघालयों में छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक, रंगारंग व स्वागत गीत और भाषण का कार्यक्रम भी किया गया।
बता दे कि नगर पंचायत ऊखीमठ व खण्ड विकास अधिकारी और तहसील ऊखीमठ में भी झण्डारोहण के साथ आजादी का त्यौहार मनाया गया इस बीच समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें।
इस बीच उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, तहसीलदार प्रदीप नेगी, खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मावाण, अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा सहित समस्त कर्मचारी 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर मौजूद रहें इस मौके पर विष्णुदत्त किमोठी, दीपक नेगी, गजेन्द्र करासी, अजय फेगवाल, अनिता मेडम, मंजू भारद्वाज , सहित अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहें।