उत्तराखंड

क्षेत्र पंचायत सदस्य राउलेंक से पूर्व प्रधान व समाजिक कार्यकर्त्ता राकेश नेगी ने की अपनी दावेदारी पेश

शेयर करें

क्षेत्र पंचायत सदस्य राउलेंक से पूर्व प्रधान व समाजिक कार्यकर्त्ता राकेश नेगी ने की अपनी दावेदारी पेश

 

हरीश चन्द्र 

 

ऊखीमठ , उत्तराखंड में आगामी 24 जुलाई को चुनाव होने है ऐसे में केदारघाटी से भी विभिन्न क्षेत्रो से दावेदार प्रत्याशियों ने अपने भाग्य अजमाने के लिए दावेदारी करना शुरु दी है वही क्षेत्र पंचायत वार्ड नम्बर 22 राऊलेंक से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की दावेदारी पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश नेगी ने अपनी दावेदारी पेश कर ली है अगर पूर्व प्रधान राकेश नेगी की बात की जाए तो व पहले 5 साल तक ग्राम पंचायत राउलेंक के प्रधान पद पर रह चुके है।

 

वही पिछले कई सालों से व सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में क्षेत्र की छोटी बडी समस्याओं का समाधान करते आ रहें है फिर चाहे क्षेत्र की युवाओं, महिलाओ बेटियों व बुजुर्गो की हो व हर समय सबकी समस्या को सुनकर उसका समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहते है पूर्व प्रधान राकेश नेगी मद्दमहेश्वर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष पर भी रह चुके है।

 

ये ही नही व उन्होंने अपने क्षेत्र व ग्राम पंचायत के लिए कही योजनाओं का लाभ दिला चुके है जिसमें बुजुर्गों की बृद्धा पेनशन, विधवा पेनशन, विकलांग पेनशन या ग्राम पंचायत में ब्लॉक मनरेगा सम्बंधित सभी कार्यो को करने में अपनी अहम योगदान देते चले आ रहे है पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश नेगी ने बताया कि उनके द्वारा अपने ग्राम पंचायत राउलेक मे प्रधान पद पर काम कर चुके है।

 

वही बताया कि वे मद्दमहेश्वर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष पद पर भी काम कर चुके है साथ वे नेशनल पब्लिक स्कूल राउलेंक में अध्यापक की सेवा दे चुके है उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के हर एक धार्मिक सास्कृतिक कार्यो में जा कर क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को मिलकर उनकी समस्या को सुन कर उसके समाधान करने के लिए सरकार व शाशन प्रशासन के बीच जाते है कहा कि उनका प्रयास हमेशा से एक ही रहा के कि मद्दमहेश्वर घाटी व क्षेत्र का विकास हो और वे क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या व शुख दुख में उनका साथ दे अंत में आपको बता दे कि पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश नेगी अपने ही ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड रहे जहाँ के व पहले प्रधान पद रह चुके है आपको बता दे कि इस क्षेत्र में एक गांव शामिल है व है ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत राउलेंक अब ऐसे में अनुमान लगाया जाता है कि पूर्व प्रधान राकेश नेगी द्वारा अपने विकास कार्यो के दम पर एक लोकप्रिय प्रत्याशी के रुप में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लडने को लेकर विकासशील महत्वपूर्ण दावेदारी पेश कर दी है।

 

जबकि अभी तक इस घाटी से अभी कोई दूसरा चेहरा नही देखने को मिला है जो क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश कर रहा हो ऐसे में क्या राकेश नेगी एक बार फिर से जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा व अभी समय के गर्भ में छुपा है।

 


शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button