जिला पंचायत सदस्य परकंडी वार्ड से अपनी ताल ठोकी पूर्व प्रधान शशि सेमवाल ने लगातार क्षेत्र भ्रमण से मिल रहा है जन समर्थन

जिला पंचायत सदस्य परकंडी वार्ड से अपनी ताल ठोकी पूर्व प्रधान शशि सेमवाल ने लगातार क्षेत्र भ्रमण से मिल रहा है जन समर्थन
हरीश चन्द्र
खबर है तुगनाथ घाटी सें बता दे कि केदारघाटी में चुनावी प्रचार प्रसार जौरो पर है ऐसे में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु परकंडी वार्ड से पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्त्ता शशि सेमवाल ने भी चुनावी रणभूमि में उतरने का दावा पेश कर लिया है अगर पूर्व प्रधान शशि सेमवाल की बात करे तो व ग्राम पंचायत हुड्डू की ग्राम प्रधान भी रह चुके है।
इसके अलावा वे सामाजिक कार्यकर्त्ता और वर्तमान राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी की कार्यकर्त्ता व पार्टी की मुख्य सदस्य है शशि सेमवाल द्वारा पिछले 20 सालों से क्षेत्र में सामाजिक कार्य किये जा रहें है यही नही उनके द्वारा जनता के बीच जा कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु शाशन प्रशासन व सरकार के बीच जाती रहती है ऐसे में उन्होंने भगवान तुगनाथ व औकारेश्वर केदार बाबा को प्रणाम करते हुयें अपनी टीम के साथ क्षेत्र में जन सम्पर्क व भ्रमण का कार्य भी शुरु कर दिया है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरन उन्हे क्षेत्र में काफी जन समर्थन मिल रहा है वही पूर्व प्रधान शशि सेमवाल ने बताया कि उनके द्वारा हमेशा एक ही प्रयास रहा है घाटी व क्षेत्र का विकास कार्य करना और गरीब परिवारों की समस्याओ का समाधान करना उन्होंने कहा कि अगर जनता उनको एक मौका देती है तो व क्षेत्र में विकास कार्य व हर एक आम जनमानसों की छोटी बडी समस्याओ के निराकरण करने के लिए तत्पर तैयार रहेगी साथ ही सरकारी योजनाओं को हर परिवार को लाभ दिलायेगी।