सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में आपदा प्रबंधन की मुस्तैदी का दिखा दम

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में आपदा प्रबंधन की मुस्तैदी का दिखा दम । एसडीआरएफ,आईटीबीपी और फायर ब्रिगेड की संयुक्त कार्रवाई।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल परिसर में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें वास्तविक आपदा जैसी परिस्थितियाँ तैयार कर राहत एवं बचाव दलों की तत्परता परखी गई। ड्रिल में एसडीआरएफ, आईटीबीपी, फायर ब्रिगेड, और पुलिस टीमों समेत राजस्व विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ड्रिल के दौरान मिल में अचानक आग लगने की स्थिति को दर्शाया गया, जिसके बाद सभी एजेंसियों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए घायलों को निकालने, आग पर काबू पाने और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी प्रक्रिया को अंजाम दिया। टीमों ने मिनटों में समन्वय बनाकर व्यापक बचाव कार्य किया, जिसे अधिकारियों द्वारा सराहा गया। मौके पर मौजूद एसडीएम रेखा कोहली ने कहा “मॉक ड्रिल का उद्देश्य सिर्फ आपदा से निपटना नहीं, बल्कि एजेंसियों के बीच तालमेल को और मजबूत करना है। आज सभी इकाइयों ने उत्कृष्ट समन्वय दिखाया है। इस तरह की अभ्यास गतिविधियाँ हमें वास्तविक परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करती हैं।”
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया ऐसी ड्रिल्स हमें अपनी कमियों और ताकतों दोनों का आकलन करने का मौका देती हैं। पुलिस टीम हर स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहती है। मिल प्रशासन और सभी बलों का तालमेल सराहनीय रहा।
वही तहसीलदार पूजा शर्मा ने कहा “आपदाएँ कब और कैसे आएँ, यह तय नहीं होता, लेकिन हमारी तैयारी सुनिश्चित होनी चाहिए। आज की ड्रिल बेहद सफल रही और सभी विभागों ने जिम्मेदारी से हिस्सा लिया।”
मिल प्रबंधन ने भी सभी आपदा राहत टीमों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और आगे भी समय-समय पर ऐसी मॉक ड्रिल आयोजित करने की बात कही।







