उत्तराखंडमनोरंजन

दो दिवसीय फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो मे उत्तराखंड के ढोल दमाऊ रहेंगे खास

 

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एक्ट्रेस लता सब्बरवाल और प्रियंका कंडवाल रहेंगी शो स्टॉपर

 

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रेजेंट्स कमल ज्वेलर्स देहरादून फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो का आयोजन किया किया जा रहा है। इस दो दिवसीय शो में देहरादून सहित दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता,जयपुर, बैंगलोर आदि जगहों के डिजाइनर्स और मॉडल्स यहां प्रतिभाग करेंगे। वहीं इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एक्ट्रेस लता सब्बरवाल और प्रियंका कंडवाल शो का मुख्य आकर्षण होंगी।

साथ ही कई डिजाइनर्स अपने सेलिब्रिटी भी लेकर आएंगे।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में शुक्रवार को

पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजक दलीप संधि और राजीव मित्तल ने बताया कि इस बार शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। यहाँ नया कलेक्शन होगा। जिसमें मॉडल्स रैंप वॉक कर इस कलेक्शन को प्रेजेंट करेंगे। हयात सेंट्रिक में 28 और 29 सितंबर को इसका आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एक्ट्रेस लता सब्बरवाल शो की स्टॉपर होंगी। डॉ संजना जॉन यहां अपना कलेक्शन लेकर आएंगी जो डोनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की डिजाइनर रह चुकी हैं। इस मौके पर फैशन शो डायरेक्टर अगेंद्र सिंह और शाहना हेनवी आदि उपस्थित थे।

….

उत्तराखंड में काटे जा रहे पेड़ो पर ‘वृक्ष’ कलेक्शन होगा खास

 

इस मौके पर देशभर से कुल 39 डिजाइनर्स पहुंच रहे हैं। अभिषेक वशिष्ट वृक्ष कलेक्शन लाएंगे जो उत्तराखंड में काटे जा रहे पेड़ो पर आधारित होगा। रितेश बहल वाराणसी के घाटों पर बेस्ड कलेक्शन लाएंगे। शो में जहा उत्तराखंड के ढोल दमाऊ के साथ डिजाइनर्स डॉ संजना जॉन के मॉडल्स रैंप वॉक करेंगे तो आसाम के हैदर अली की ओर से बम्बू ड्रेसेज लाई जाएंगी। सहारनपुर से समीर खान वुडन एंब्रोड्री वाली ड्रेसेज रिप्रेजेंट करेंगे।

 

…..

 

ये डिजाइनर्स लेंगे शो में हिस्सा

 

28 सितंबर को

तान्या

साई फैशन डिज़ाइन अकादमी

निर्मला राय

निर्वाहन सैनी

सोनम और अमन मलिक

हिमानी भारद्वाज

शालिनी

Craft

मनु आहूजा

अभिषेक विशिष्ट

दीपक कुमार

न्यू टैलेंट मॉडल मेनेजमेंट

प्रिंस लाहोट

तबस्सुम खान

अरविन्द शर्मा

सचिन सिंह राजपूत

सलमान ख़ान

एंड्रीका जॉन और शगुफ्ता सबा

शेखर

समीर कुरेशी, जसमेहर कौर और यश रेवलिया

29 सितंबर को

अभिषेक वशिष्ठ

एनआईएफडी ग्लोबल रूड़की

स्नेहा

सांतनु बोस

डिजाइनर

गौरव राज और नेहा खान

विपिन अग्रवाल और शनीर बस्सी

शेखर चौधरी

हैदर अली और मतीन पाशा

नितेश बहेल

अतुल सिंह

मुकेश दुबे

सोनम शाह

नाजिम अली

मन शेखावत

कमर मिनाज़

डॉ. संजना जॉन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button