उत्तराखंड
हल्द्वानी में एसएससी परीक्षा में नकल की साजिश नाकाम, बड़ा गिरोह गिरफ्तार

रिपोर्ट गौरव गुप्ता
हल्द्वानी में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने की साजिश रच रहे एक बड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये गिरोह आगामी एसएससी परीक्षा में सुनियोजित तरीके से नकल करवाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, नगद रुपये, चेक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर ये साबित हुआ है कि परीक्षा तंत्र को चुनौती देने वाले ऐसे संगठनों पर पुलिस की पैनी नजर है।