बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चमोली पुलिस मुस्तैद: स्कूली छात्राओं से वार्ता कर दिया जा रहा सुरक्षा का भरोसा।
संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून : पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान” के तहत चमोली पुलिस की टीमों द्वारा लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/कॉलेजों के खुलने व बन्द होने के समय स्कूल/कॉलेजों के पास पैदल गश्त कर स्कूली छात्राओं से बातचीत करते हुये उन्हें सुरक्षित और सुरक्षा के भाव का संदेश देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।