आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चमोली पुलिस ने कसी कमर
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून : पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा आज 10/01/2025 को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, संचार शाखा एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया।
आज हुई अपराध गोष्ठी के महत्वपूर्ण बिंदु पर हुई चर्चा
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त जनपद थाना प्रभारी संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लें।
निर्वाचन कार्य में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए ।
निर्वाचन के दृष्टिगत गश्त, चैकिंग एवं निरोधात्मक कार्यवाही सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में लगातार की जाय, साथ ही जनपद के बार्डर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुये दूसरे जनपद के पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय रखा जाय।
निर्वाचन के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार के लोगों की हरकतों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
नए आपराधिक कानूनों के मुख्य प्रावधान e-FIR के संबंध में एसओपी में दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
आगामी 12/01/2025 को आयोजित होने वाली पुलिस उपनिरीक्षक लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
एमडीटी के माध्यम से थाने पर प्राप्त होने वाली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रिस्पांस टाइम को कम करें।
पुलिस मुख्यालय स्तर से चलित अभियानों पर कम हो रही कार्यवाही पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए सभी थाना प्रभारियों को इस ओर सुधार करने हेतु कहा गया।
आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस के तहत थाना स्तर पर कार्यवाही में गिरावट देखी जा रही है जो कि उचित नही है। अपने-अपने थाना क्षेत्र में रेंडमली चैकिंग करते हुए अभियान चलाया जाए।
आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा समस्त थाना क्षेत्रों के बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
ठंड के दौरान होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग व पिकेट बढ़ाने तथा स्वयं रात्रि गस्त की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
👉🏻 थानों में पंजीकृत अपराध आकड़ो की समीक्षा कर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/जांचों का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को भी निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
विगत माह ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों 0को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र रावत, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सहित समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।