ग्राम पंचायत नाग जगई मै विकास की अदभुत शुरुवात सरपंच वन पंचायत की टीम ने किया बेहतरीन प्रयास

ग्राम पंचायत नाग जगई मै विकास की अदभुत शुरुवात
सरपंच वन पंचायत की टीम ने किया बेहतरीन प्रयास
हरीश चन्द्र
आज बड़े हर्ष के साथ आप समस्त ग्राम क्षेत्र को बताकर हर्ष महसूस होगा की बिगत 2023:- 2024-20 25 मै {ॐ प्रकाश केदारखंडी सरपंच व बजरंग सेना राष्ट्रीय सचिव व BHP NEWS के वरिष्ठ संवाददाता } ग्राम पंचायत नाग जगई टीम समस्त पंच परमेश्वर वीरेंद्र रवाड़ी, पूर्व सेवानिवृत्ति BDO साहब बी,सी शुक्ला, पूज्यमार्गदर्शन गुरुजी, द्वारिका प्रसाद रुवाड़ी, प्रहलाद सिंह राणा, सतीश चंद शुक्ला, नरेन्द्र सिंह पंवार, सते सिंह चौहान, सते सिंह दुमांगा, सुसमा देवी भंडारी, नीमा देवी दुमांगा, लक्ष्मी मेहरा,के व प्रधान धर्मेंद्र चौहान के सहयोग से तौक सांग, नाग जगई मै
1:– 5 लाख की लागत से :- पुलिया निर्माण पूर्ण हुआ सांग तौक के छवेड़ा गदेरा पर :-
2:– 6.50 लाख की जिला पंचायत योजना के तहत चैन फिशिंग ( तारबंदी दीवार का निर्माण ) कृषि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई नाग धारा तौक से गजपाल की गौ साला के नजदीक तक / द्वितीय चरण बाकी है! / पेमेंट अभी कृषि विभाग के द्वारा नहीं दी गई।
3:—-नाग जगई तौक सांग मै 6 लाख की नोनीहाल बच्चों के लिए खेल के मैदान का निर्माण हुआ, जिसका कार्य 50% हुआ कार्य जारी है, लागत ज्यादा होने के कारण, ठेकेदार छोड़कर चला गया , दोबारा विधायक निधि में खेल का मैदान का जिक्र किया गया, साथ ही 6 लाख की राशि दोबारा से स्वीकृत की गई पैसा आ चुका है, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मै आचार संहिता के बाद काम चालू किया जाएगा / विधायक आशा नौटियाल को अनंत कोटी प्रणाम
4:— ग्रामीणों की सेवा में हर वर्ष की भांति नाली सुधारीकरण का कार्य किया गया किया जाता है,
ज़िस मै नाग बाजार भी शामिल है,
5:— शिल्पकार समाज का भगवान नाग देवता मंदिर क्षतिग्रस्त अवस्था में था नया निर्माण उसका सुधारीकरण
किया गया
6:— देखा जा रहा था कि कई वर्षों से देखा जा रहा था की ग्राम क्षेत्र में बिजली की लाइन , घरों की लेंटर /छत्त तक चिपकी हुई थी , जिससे यहां के परिवार घर में घुसने पर भी बरसात काल में डर लगता था विधायक की विधायक निधि से बिजली विभाग के एक्शन उखीमठ को रिपेयर मेंटेनेंस के लिए कुछ धनराशि स्वीकृत की गई घरों के तारों को रिपेयरिंग किया गया।
साथ ही चौरी तौक मै खेल के मैदान में चिपकी हुई हाई टेंशन बिजली की तारे उसकी लाइन को भी स्विफ्ट दूसरी जगह किया जाएगा जिसमें गोविंद राम का घर व कहीं खेतों से पेड़ की हाइट बढ़ जाने पर बिजली की तार पर चिपकी रहती थी, उसे लाइन का निर्माण कार्य भी किया जाएगा समझो कार्य चल रहा है,
नई स्वीकृत योजना
7:–नाग जगई सांग मै कुआं सुधारीकरण लागत 5 लाख है, चुनाव संपन्न होने के बाद किया जाएगा
8:- कोठी गदेरा मै नई पुलिया निर्माण लागत 9.50 लाख है,
9 :– दुर्गम क्षेत्र नाग जगई मोठ तौक मै 1000 मी0 कृषि सुरक्षा दीवार विधायक निधि में किया जाना है,
10:– कृषि सुरक्षा दीवार 1000 मी0 मकनी तौक नाग जगई मै पत्थरों की दीवार के साथ कांटे वाली तार से बनाई जानी है,
11:– राजकीय इंटर कॉलेज नाग जगई को मिलेगा भव्य विशाल खेल का मैदान विधायक निधि व प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा के माध्यम से यहाँ संकुल स्तरीय समस्त जूनियर स्तर प्राथमिक स्तर की उदयमान , खेल प्रतियोगिता योग्य बनाया जाएगा
यह कार्य ग्राम पंचायत नाग जगई के समस्त क्षेत्रीय परिवार का आशीर्वाद से सफल हुआ है, कुछ होगा
समस्त ग्रामीण वासियों का विश्वास से हुआ है,
आपके द्वारा दी गई खुली आजादी से हुआ है,
आगे इसी प्रकार अपना आशीर्वाद सहयोग बनाए रखें
इन समस्त कार्यों का प्रमुख सहयोग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी को मार्गदर्शन गुरूके रूप मै जाता है,
आपका ग्राम सेवक
ॐ प्रकाश केदारखंडी(सरपंच नाग जगई)
वरिष्ठ संवाददाता (BHP NEWS)
राष्ट्रीय बजरंग सेना केदारनाथ धाम
राष्ट्रीय सचिव