अगस्त्यमुनि पीजी कॉलेज में एबीवीपी ने घोषित किए छात्रसंघ चुनावी प्रत्याशी

अगस्त्यमुनि पीजी कॉलेज में एबीवीपी ने घोषित किए छात्रसंघ चुनावी प्रत्याशी
अगस्त्यमुनि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी ने घोषित किया छात्रसंघ चुनावी प्रत्याशी खुशी की लहर
रिपोर्टर हरीश चन्द्र
अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग (20 सितम्बर 2025)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की अगस्त्यमुनि इकाई ने शनिवार को छात्रसंघ चुनाव हेतु अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।
परिषद की ओर से अध्यक्ष पद पर लोकेश सिंह राणा, महासचिव पद पर हितेश, उपाध्यक्ष पद पर शीतल, कोषाध्यक्ष पद पर मोनिका, सहसचिव पद पर मानसी तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (UR) पद पर सूरज कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसके साथ ही, आगामी चुनाव संचालन को सुचारू रूप देने के लिए परिषद ने नितिन नेगी को चुनाव संयोजक तथा अभिषेक सेमवाल को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है।
घोषणा के दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन सदैव छात्र हितों के लिए समर्पित रहा है और नव-घोषित प्रत्याशी परिषद की नीतियों और उद्देश्यों को और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाएंगे। परिषद ने दावा किया कि पिछले दो वर्षों से अनुसूया प्रसाद बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अगस्त्यमुनि में छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी की ही जीत होती आ रही है।
परिषद के स्थानीय नेताओं ने बताया कि संगठन ने हमेशा छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया है। पिछले वर्षों में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने महाविद्यालय स्तर पर कई आंदोलन चलाए और छात्र हितों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल तक करनी पड़ी। इन आंदोलनों के परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान भी हुआ।
एबीवीपी पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार भी छात्रसंघ चुनाव में संगठन प्रचंड जीत दर्ज कराएगा और छात्रों की आवाज़ को मजबूती से उठाएगा।