शिक्षा के मंदिर में हिंसा: टीचर की पिटाई से छात्रा घायल, कान से बहा खून

शिक्षा के मंदिर में हिंसा: टीचर की पिटाई से छात्रा घायल, कान से बहा खून
रिपोर्टर गौरव गुप्ता
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां लाईन नम्बर (12)स्थित शाईनिंग स्टार स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा की स्कूल में तैनात शिक्षका ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे छात्रा का कान का पर्दा फट गया और कान से खून बहने लगा, इसके बाबजूद छात्रा का उपचार करवाने की बजाय उसे तीन घंटे तक कक्षा में बैठाएं रखा।
छात्रा के कान में सूजन भी आ गई।जब छात्रा घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन उसे स्कूल लेकर पहुंचे और घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी शिक्षका के खिलाफ कार्रवाई की बात करने लगे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने परिजनों की एक ना मानी और उल्टा उसे धमकाने लगे।
जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित छात्रा को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार किया गया। शुक्रवार को परिजनों ने आरोपित शिक्षिका के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना लाईन नम्बर 18 निकट चिराग अली शाह की मजार निवासी आसमा पत्नी जावेद ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लाईन नम्बर (12) बैकरी के पास स्थित शाईनिंग स्टार स्कूल में उसकी 13 वर्षीय बेटी समरीन अंसारी कक्षा चार पढ़ती है। उसने बताया कि उसकी बेटी के कान और सर में तकलीफ़ है इसकी जानकारी उसके द्वारा पूर्व में स्कूल प्रबंधक को दे दी गई थी। इसी बीच बीती 29-07-25 दिन मंगलवार को स्कूल में तैनात शिक्षिका ऐना ने उसकी बेटी समरीन अंसारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। टीचर ऐना ने उसकी बेटी को थप्पड़ और लात भी मारी। जिस कारण उसकी बेटी के कान का पर्दा फट गया और उसके कान से खून बहने लगा। साथ ही उसके शरीर में चोट आई है वहीं कान में भी सूजन आ गई है।
आरोप है कि शिक्षका ऐना ने उसकी बेटी का न तो इलाज कराया और न ही उन्हें इस बारे में सूचना दी। उसकी बेटी 3 घंटे तक दर्द के मारे स्कूल में तड़पती रही। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब उसकी बेटी घर आई तो आप बीती बताई। जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर स्कूल पहुंची तो वह मौजूद शिक्षिका ऐना,सीमा और सबा द्वारा उसके साथ बदतमीजी की गई तथा उल्टा उसे धमकाने लगे।
इस दौरान अधिक दर्द होने के कारण आनन फानन में उसने अपनी बेटी को हल्द्वानी के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसे छूट्टी दे दी। पुलिस ने समरीन अंसारी की मां आसमां की शिकायत पर आरोपित शिक्षिका ऐना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर पीड़ित छात्रा के पिता जावेद ने आरोपित शिक्षिका के खिलाफ सीजीएम में वाद दायर किया है। जिसकी सुनवाई सोमवार को होनी है।