उत्तराखंड

खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कुख्यात तस्कर सोनू कश्यप फरार,वन विभाग दे रहा है पकड़ने के लिए दबिश

शेयर करें

खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कुख्यात तस्कर सोनू कश्यप फरार,वन विभाग दे रहा है पकड़ने के लिए दबिश।

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता। लालकुआं/रूद्रपुर

रूद्रपुर डिवीजन के अन्तर्गत टांडा रेंज की वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह खैर की लकड़ी की तस्करी करने वाले पिकअप स्वामी को गिरफ्तार किया है।पिकअप स्वामी को वन विभाग की टीम ने लगभग 80 किलोमीटर दूर तक पिछाकर रामपुर मुरादाबाद के बोर्डर के पास रैक्कानगला गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर कुख्यात लकड़ी तस्कर गुरमीत सिंह के ढाबे से 23 गिल्टें खैर के बरामद किए हैंजिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है।वहीं इस तस्करी का मुख्य सरगना सोनू कश्यप जोकि मौके से फरार हो गया।वन विभाग द्वारा फरार दोनों तस्करों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। वही वन विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

इधर मामले का खुलासा करते हुए वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि पीपलपढ़ाव के जंगल से खैर की लकड़ी काटकर उसे कुख्यात तस्कर गुरमीत सिंह के ढाबे में छुपा रखी थी जिसको ले जाने की तैयारी चल रही है। सूचना पाकर तत्काल एक्शन में आई वन विभाग की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दी। इस दौरान टीम को उक्त स्थान पर एक पिकअप गाड़ी संख्या UP38AT4820 पर खड़ी दिखाई दी, जिसमें ख़ैर की लकड़ी लदी जानी थी।

इस दौरान टीम को देख पिकअप स्वामी समीर खान निवासी सम्भल उत्तर प्रदेश ने पिकअप को रोकने की बजाय उसे तेजी से भागना शुरू कर दिया जिसपर वन विभाग की टीम ने उसका रामपुर मुरादाबाद बोर्डर के पास रैक्कानगला गांव तक पीछा इस दौरान समीर ने चलती पिकअप को गंदे पानी से भरे एक गहरे नालें में फेंक दिया और खुद मौका देख कुद गया इस बीच वन विभाग की टीम ने कुछ दूर पिछा कर आरोपी को पकड़ लिया। तथा पिकअप को क्रेन मदद से बाहर निकालकर उसे टांडा रेंज कार्यालय में लाया गया।इस दौरान पुछताछ में समीर ने बताया कि खैर की लकड़ी कुख्यात तस्कर गुरमीत सिंह के ढाबे में छुपाकर रखी है जिसकी निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ढाबे से 23 गिल्टें खैर के बरामद किए। पकड़ीं गई लकड़ी की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है।

वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पुछताछ में टीम को बताया कि उसके फरार साथी सोनू कश्यप पुत्र रूपकिशोर तथा गुरमीत सिंह निवासी गदरपुर इस तस्करी में शामिल हैं उसने बताया कि इस तस्करी का मुख्य सरगना सोनू कश्यप है जो जंगल से खैर की लकड़ी काटकर लाता है और कुक्की ढाबे में लकड़ी को छिलकर हरियाणा राज्य के सोनीपत स्थित एक फैक्ट्री में ले जाकर बेचता है। वही वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि दोनों फरार सोनू कश्यप और गुरमीत सिंह के ऊपर कई मुकदमे मे दर्ज है। दोनों पूर्व में जेल जा चुके हैं उन्होंने कहा कि दोनों फरार तस्करों को पकड़ने के वन विभाग द्वारा दबिश दी जा रही है।

इधर वन विभाग ने तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।वही बरामद लकड़ी पीपलपढ़ाव वन क्षेत्र की बताई जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने चेतावनी दी है कि वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

इधर वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम,रेजर रूपनारायण गौतम,वन दरोगा अशोक गौतम,पान सिंह मेहता,वन आरक्षी कामेश फुलेरा,एन.के. कुशवाहा,रूस्तम सिंह राणा, चालक अंकित कुमार सहित कई वनकर्मी मौजूद थे।


शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button