उत्तराखंड

सुबोध बगवाडी को कांग्रेस-भाजपा दोनों खेमों का समर्थन, ल्वारा सीट पर बढ़त तय

शेयर करें

जिला पंचायत ल्वारा वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध बगवाडी को मिल रहा है काग्रेस व भाजपाई कार्यकर्ताओं का समर्थन रचने जा रहा है इतिहास

हरीश चन्द्र

खबर है रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे कि 24 जुलाई को उत्तराखंड में त्रिस्तीय पंचायती चुनाव होने है ऐसे में इस बार जिला पंचायत ल्वारा की सीट अहम मानी जा रही है वही जिला पंचायत सदस्य के लिए पूर्व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष व जिला महामंत्री सुबोध बगवाडी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनावी रणभूमी में उतरने का दावा पेश कर लिया है।

बता दे कि सुबोध बगवाडी एक ऐसा सरल स्वभाव के व्यक्ति है जिनको क्षेत्र व गांव के हर एक परिवार व युवाओं का समर्थन मिलना दिखाई दे रहा है ऐसे ही नही इस बार के चुनाव में तो इतिहास रचने जा रहा है।

जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध बगवाडी को काग्रेसी व भाजपाई कार्यकर्त्ताओं द्वारा बढचढ कर समर्थन देखने को मिल रहा है यही नही काग्रेस पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी का भी अब खुलकर सुबोध बगवाडी को समर्थन मिल रहा है और व उनके साथ प्रचार प्रसार में भी लगे है बता दे कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने इस बार अपनी दावेदारी नही की और न ही काग्रेस पार्टी से कोई प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के लिए उठा है।

यह पहली बार देखने को मिला जबकि हर एक छोटे बडे चुनाव में दोनो राष्ट्रीय पार्टीयों में आमना सामना मुकाबला होता था और दोनो राष्ट्रीय पार्टी भाजपा काग्रेस अपने अपने प्रत्याशियों को रणभूमी में उतारते थे लेकिन इस बार के पंचायती चुनाव में ल्वारा सीट से एक ही पार्टी के दो दिग्गज आमने सामने चुनाव लड रहें है साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध बगवाडी को भाजपा काग्रेस दोनो तरफ के कार्यकर्त्ता व जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है यही नही सुबोध बगवाडी को इस बार तीर्थ पुरोहितों का भी समर्थन देखने को मिल रहा है ऐसे में साफ दिखाई दे रहा है कि जिला पंचायत ल्वारा की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध बगवाडी राष्टीय पार्टी को पटकनी दे सकती है ।

अगर सुबोध बगवाडी की बात करें तो व हरफन मोला व्यक्ति है फिर चाहें खेल से हो या धार्मिक व सास्कृतिक कार्यो से व हर जगह शामिल होते है यही नही व युवाओं के बीच भी हर समय खडे रहते है साथ ही जमीन से जुडे रहते है वही निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध बगवाडी ने बताया कि उन्होंने बाबा बाणासुर माँ राजराजेश्वरी व कुल देवता क्षेत्रपाल का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के आसपास ल्वरा लमगोडी तुलगा सल्या चौडी क्षेत्रो में भ्रमण का कार्य शुरु कर दिया है उन्होंने कहा कि उनका प्रयास हमेशा क्षेत्र की समस्याओ के समाधान के लिए रहेगा साख ही क्षेत्र व गावं वासियो के सुख दुख व उनकी छोटी बडी समस्याओ के लिए व तत्पर तैयार रहेगें


शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button