आईजी गढ़वाल का पद संभालने के बाद राजीव स्वरूप पहुँचे दून पुलिस कार्यालय,दून पुलिस की सराहना सहित अपनी प्राथमिकता से करवाया अवगत
संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून-: हाल ही में राज्य सरकार द्वारा गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी गढ़वाल की नवीन जिम्मेदारी मिलने के बाद आज राजीव स्वरूप राजधानी पुलिस कार्यालय में अपनी दून पुलिस टीम के अधिकारियों व कर्मियों से मिलने पहुँचे जहां उन्होंने पद के साथ ही अपनी प्राथमिकताओं से पुलिस टीम को अवगत करवाते हुए उन्हें बेस्ट परफॉरमेंस देने को हर तरफ से सक्रिय रहने को कह। उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ निबटने को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया जिसके लिए उन्होंने कप्तान अजय सिंह को जनपद के हर ग्रामीण क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाने के आदेश दिए है।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप में गोष्ठी के दौरान सभी अधिकारियों ,थाना व शाखा प्रभारियों से जनपद में प्रमुखता से होने वाले अपराधों के विषय मे जानकारी ली व पद ग्रहण करने के साथ ही जिन प्रमुख बिंदुओं पर वह मुखर है उनकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला, सेलाकुई, रानीपोखरी आदि जगहों पर महिला सुरक्षा की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करना होगा तथा नगर क्षेत्र के साथ-साथ संवेदनशील ग्रामीण इलाको में महिला अपराधों की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने शहर को किसी भी स्तर पर नशे का हब न बनने देने को 2025 के ड्रग्स फ्री देवभूमि के लक्ष्य को साधने को कड़ी कार्यवाही करने को कहा व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करने तथा उनकी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए उसके जब्तीकरण के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित ऐजेन्सियों जैसे ई0डी0 से भी अवैध सम्पत्तियों के विवरण को साझा करने को कहा।
उन्होंने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में युवाओं कॉलेज, स्कूल व अभिभावको को भी सम्मिलित करने सहित मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए शार्ट मूवीज तथा स्लोगन के माध्यम से सिनेमा हालों, माॅल्स, एफएम रेडियो तथा स्मार्ट सिटी के डिजीटल होर्डिग्ंस की सहायता से लोगों को जागरूक करने को इस्तेमाल करने को कहा।
ग़ोष्ठी के दौरान आईजी गढ़वाल द्वारा पुलिस कप्तान अजय सिंह व उनकी टीम का शहर के लोगो खासतौर पर युवाओं को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को चलाये जा रहे अभियान व चालान सहित उनके अभिभावकों से बात कर उन्हें सही दिशा दिखाने को कीये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे ऐसे ही जारी रख प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने पुलिस टीम को सार्वजनिक स्थानों पर ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में सख्ती से निबटने के निर्देश दिए है व इस अभियान को एक ही साथ न चलाते हुए रैंडम तरीके से चलाने को कहा।
उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि ठंड में कोहरे व लोगो के कम सक्रिय होने के चलते आपराधिक गतिविधियों व आपराधिक किस्म के लोगो की सक्रियता बढ़ जाती है ऐसे में अपराधों पर लगाम लगाने की आवश्यकता के लिए पुलिस टीम की रात्रि गश्ती को बढ़ाया जाए व सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने थाना व सर्किल में रात में रूक कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
वहीं जनपद में लगातार बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन तथा इण्डस्ट्रीयल एरिया में बाहरी राज्यों से बडे वाहनों ट्रक, कन्टेनर आदी के वाहन चालकों तथा उनके सहायकों के भी आकस्मिक रूप से सत्यापन के निर्देश दिये गये है जिससे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप में पुलिस कप्तान अजय सिंह की कार्यक्षमता, कुशल नेतृत्व की सराहना भी की व उनकी टीम को उनकी हर क्षेत्र में सक्रियता से सीख लेते हुए बेसिक पुलिसिंग पर विशेष फोकस करने को कहा।