“डोईवाला में हुए दुर्घटना में दो की मौत, तीन गंभीर घायल”
डोईवाला: डोईवाला के गांव बुल्लावाला में एक्सीडेंट जिसमें दो युवक की मौत हो गई, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बीती रात बुल्लावाला में सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें दो युवकों की ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक मालूम चला कल बुल्लावाला स्थित हरिजन मोहल्ले में जितेंद्र नाम के व्यक्ति के घर पर जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा था। इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए देहरादून से रिश्तेदार बर्थडे उत्सव मनाने पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए युवक एक सफेद रंग की गाड़ी होंडा सिटी कार में सवार होकर डोईवाला की तरफ आ रहे थे इस बीच सुस्वा पुल पार करने के बाद हार्डवेयर की दुकान के नजदीक तेज रफ्तार कार पलट गई तेज रफ्तार के चलते वाहन ने लगभग 2 से 3 बार पलटी मारी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सड़क दुर्घटना कल रात 2:00 बजे की बताई जा रही है कार में सवार आगे बैठे हुए युवकों की ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार हिमालयन हॉस्पिटल में चल रहा घायलों का उपचार ।