
देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार दिन का महाअभियान शुरू कर दिया है । स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर यह महाअभियान शुरू किया गया। उन्होंने सभी अफसरों से वीसी के माध्यम से इसकी रोजाना रिपोर्ट तलब की है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के 24 हाई रिस्क वार्डों में डेंगू रोकथाम महाअभियान चलाया गया। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने सभी वार्डों में घर-घर जाकर लार्वा साइट को चिन्हित किया एवं लार्वा को नष्ट किया। 5340 घरों का भ्रमण किया गया, जहां कुल 252 बड़ी-छोटी लार्वा साइट को नष्ट किया गया।